वीजा आवेदन करने के मामले में मोदी का स्वागत है : अमेरिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

वीजा आवेदन करने के मामले में मोदी का स्वागत है : अमेरिका


अमेरिका की एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका के वीजा के लिए आवेदन करने के मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत है। साथ ही उन्होंने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि ओबामा प्रशासन भाजपा नेता के मामले पर गुण-दोष के आधार पर फैसला करेगा।

विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने कहा कि अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है उनका (मोदी का) आवेदन करने के लिए स्वागत है। सभी वीजा निर्णय मामला दर मामला आधार पर किये जाते हैं और मैं यहां पहले से कोई फैसला नहीं कर सकती।अमेरिकी सांसदों के शिष्टमंडल द्वारा पिछले हफ्ते मोदी को दिये गये न्यौते पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विक्टोरिया ने कहा कि अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी के संबंध में हमारे रूख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनका आवेदन करने के लिए स्वागत है।

 न्यूलैंड ने कहा कि प्रत्येक वीजा पर गुण-दोष और व्यक्तिगत रूप से अमेरिकी कानून के आधार पर फैसला होता है। उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या विदेश विभाग उस व्यक्ति को वीजा जारी करेगा जिसे किसी सांसद या सांसदों के समूह ने उसे न्यौता दिया हो। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया ने कहा कि जहां तक गुजरात गये हमारे सांसदों के शिष्टमंडल की बात है, इस तरह के दौरों से भारत में, गुजरात में, कारोबारियों के बीच और लोगों के बीच संबंध मजबूत करने में मदद मिलती है। जहां तक हमारे नजरिये की बात है जितना अधिक सांसदों के शिष्टमंडल भारत का दौरा करेंगे, उसकी जीवंतता और विविधता को समझेंगे, हमारे बीच महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूती देने की संभावना और बढ़ेगी. 

प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन सदस्य एरान शहोक के नेतृत्व में गये इस शिष्टमंडल ने 29 मार्च को मोदी से मुलाकात की थी। शिष्टमंडल के सदस्यों ने मोदी को अमेरिका आने का न्यौता भी दिया था। मोदी को अमेरिका ने 2002 के गोधरा पश्चात हुए दंगों के मुद्दों पर 2005 से वीजा देने से वंचित कर रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं: