ऑस्ट्रेलिया का ला ट्रोब विश्वविद्यालय हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन को अगले महीने ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ग्लोबल सिटिजनशिप पुरस्कार से सम्मानित करेगा। अपनी तरह का यह पहला पुरस्कार है जो 70 वर्षीय अभिनेता को दिया जाएगा जब वह यहां मेलबर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने जाएंगे।
विश्वविद्यालय यहां एक पीएचडी छात्रवृत्ति शुरू करने जा रही है जिसका नाम श्री अमिताभ बच्चन छात्रवृत्ति होगा। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ उप कुलपति प्रोफेसर जॉन रोजेनबर्ग ने कहा कि अमिताभ बच्चन को ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ग्लोबल सिटिजनशिप पुरस्कार दिया जाएगा जो विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किया गया नया पुरस्कार है। यह पुरस्कार उन्हें फिल्मी करियर के दौरान असाधारण कौशल दिखाने और अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ने के लिए दिया जाएगा। रोजेनबर्ग ने कहा कि यह पुरस्कार अब हर साल दिया जाएगा और अमिताभ इसे पाने वाले पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि अमिताभ बच्चन पूरी तरह इस पुरस्कार के लायक हैं और उन्हें यह पुरस्कार देने के फैसले पर हमें गर्व है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें