सीबीआई ने चारा घोटाले में तीन गवाह पेश किए. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 अप्रैल 2013

सीबीआई ने चारा घोटाले में तीन गवाह पेश किए.


बिहार में करोड़ों रुपए के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में शनिवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत में अपने तीन गवाहों को पेश किया।

 चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अलदात में गवाह संख्या 9 के रुप में अवकाश प्राप्त सहायक औषधि नियंत्रक जगजीत सिंह और गवाह संख्या 10 के रुप में अवकाश प्राप्त बैंककर्मी अर्जुन प्रसाद ने अपना बयान दर्ज कराया, जबकि गवाह संख्या 11 के रुप में पेश किए गए सिकंदर प्रसाद ने अपनी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देकर किसी प्रकार का बयान दर्ज कराने से इंकार कर दिया।

मामला अविभाजित बिहार के भागलपुर एवं बांका जिला कोषागार से फर्जी विपत्रों के आधार पर पशुपालन विभाग में लाखों रुपयों की अवैध निकासी का है। इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और डां0 जगन्नाथ मिश्र समेत कई पूर्व मंत्री, विधायक एवं वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी आरोपित है। मामले में अदालत ने गवाही के लिए 14 मई 2013 की अगली तिथि निर्धारित की है।

कोई टिप्पणी नहीं: