बिहार में करोड़ों रुपए के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में शनिवार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत में अपने तीन गवाहों को पेश किया।
चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अलदात में गवाह संख्या 9 के रुप में अवकाश प्राप्त सहायक औषधि नियंत्रक जगजीत सिंह और गवाह संख्या 10 के रुप में अवकाश प्राप्त बैंककर्मी अर्जुन प्रसाद ने अपना बयान दर्ज कराया, जबकि गवाह संख्या 11 के रुप में पेश किए गए सिकंदर प्रसाद ने अपनी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देकर किसी प्रकार का बयान दर्ज कराने से इंकार कर दिया।
मामला अविभाजित बिहार के भागलपुर एवं बांका जिला कोषागार से फर्जी विपत्रों के आधार पर पशुपालन विभाग में लाखों रुपयों की अवैध निकासी का है। इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और डां0 जगन्नाथ मिश्र समेत कई पूर्व मंत्री, विधायक एवं वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी आरोपित है। मामले में अदालत ने गवाही के लिए 14 मई 2013 की अगली तिथि निर्धारित की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें