उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में इंसाफ की गुहार लेकर महिला थाने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता को ही यहां हवालात में डाल दिया गया। मामला मीडिया में आने के बाद आलाधिकारियों ने चार महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की। मामला जिले के महिला थाने का है, जहां 10 साल की पीड़िता रविवार रात को अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत लेकर परिवार के साथ महिला थाने पहुंची थी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी युवक पर कोई कार्रवाई करने के बजाय पीड़िता को ही हवालात में बंद कर दिया। पीड़िता सोमवार दोपहर तक हवालात में बंद रही।
मामला मीडिया में आने के बाद आलाधिकारियों ने संज्ञान लिया और महिला थाने की चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए। बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस की तरफ से पीड़िता के साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। महिला थाने की प्रभारी गया चौहान और वरिष्ठ उपनिरीक्षक सरिता द्विवेदी को लाइन हाजिर जबकि दो कांस्टेबलों- सोनिया और नीरू को निलम्बित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें