बोस्टन में हुए बम विस्फोट के दो संदिग्धों की फोटो एफबीआई ने जारी की है। इन दोनों की पहचान भी जाहिर हो गई है। ये दोनों भाई बताए जा रहे हैं। एक संदिग्ध की अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरा अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बोस्टन धमाकों के दूसरे संदिग्ध की पहचान हो गई है जिसका नाम जोखर ए. सारनेव बताया जा रहा है। वह मूल रूप से चेचेन्या का रहने वाला है लेकिन पिछले एक साल से कैम्ब्रिज में वैध तरीके से रह रहा था। यह अमेरिका में रहने से पहले तुर्की में रहा है। इस युवक का नाम 2011 में कैम्ब्रिज की स्कॉलरशिप पाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट में है। उसकी उम्र 19 साल है। अब यह करीब साफ हो गया है कि संदिग्ध सुनील त्रिपाठी नहीं है, जिस पर पहले शक किया जा रहा था। हालांकि पुलिस ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
पुलिस ने फरार संदिग्ध को पकड़ने के लिए बॉस्टन के आसपास के इलाक़ों में व्यापक अभियान शुरू किया है. बॉस्टन के उपनगरीय इलाक़े वॉटरटाउन के निवासियों को घर में रहने की सलाह दी गई है और इस इलाक़े में सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को बंद कर दिया गया है. गुरुवार रात से हुए कई नाटकीय घटनाक्रमों के बाद पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में एक संदिग्ध मारा गया है.
जाँच एजेंसी एफ़बीआई ने मैराथन बम धमाकों के दो संदिग्धों की कई क्लिक करें तस्वीरें जारी की हैं. पुलिस का कहना है कि गुरुवार देर रात नाटकीय घटनाक्रमों में कार का पीछा करने और फिर इस दौरान हुई गोलीबारी में एक संदिग्ध की मौत हो गई. लेकिन दूसरा संदिग्ध फरार हो गया. पुलिस ने बॉस्टन और वॉटरटाउन के उपनगरीय इलाक़े के निवासियों से अपील की है कि वे घर में ही रहे. पुलिस ने दूसरे फरार संदिग्ध को हथियारबंद और ख़तरनाक आतंकवादी कहा है.
बॉस्टन के एक यूनिवर्सिटी कैम्पस में एक पुलिस अधिकारी की गोली मार कर हत्या किए जाने के बाद पुलिस ने व्यापक अभियान शुरू किया है.बॉस्टन से 10 किलोमीटर दूर वॉटर टाउन में कार से पीछा किए जाने के क्रम में हुई गोलीबारी के दौरान एक संदिग्ध मारा गया है.
बॉस्टन मैराथन धमाके का दूसरा संदिग्ध फरार है. इस संदिग्ध की तस्वीर पुलिस ने जारी की है. इस तस्वीर में उसे एक सफेद बेसबॉल कैप पहने देखा जा सकता है. पुलिस ने एक बयान में कहा है कि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी परिसर में एक पुलिस अधिकारी की गोली मार कर हत्या करने के मामले में ये दोनों व्यक्ति संदिग्ध हैं.
पुलिस के मुताबिक़ पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद इन दोनों ने बंदूक की नोक पर एक कार चुराई और कार के मालिक के साथ कार में बैठ कर फरार हो गए. बाद में उन्होंने उन्हें छोड़ दिया. इन दोनों व्यक्तियों को जब वॉटरटाउन में रोका गया, तो उन्होंने बम फेंके और पुलिसवालों के साथ उनकी गोलीबारी भी हुई. पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध को गोली लगी और फिर उसकी मौत हो गई. इस दौरान एक पुलिसवाला भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाद में पुलिस ने बताया कि उन्हें सफेद बेसबॉल कैप वाले दूसरे संदिग्ध की तलाश है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें