अमेरिका में अभी दो दिन पहले बोस्टन मैराथन के दौरान धमाके हुए, अब टेक्सास में एक फर्टीलाइजर फैक्टरी में धमाका हुआ है। टेक्सास शहर में एक फर्टीलाइजर प्लांट में धमाका हुआ। धमाके में 2 की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खबरों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज करीब 45 किलोमीटर दूर तक महसूस की गई। प्लांट में धमाके के बाद आसपास की कई इमारतों को भी क्षति पहुंची है। इस इलाके के वेस्ट मिडल स्कूल की बिल्डिंग में धमाके के बाद आग लग गई। राहत और बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
एक नर्सिंग होम पर भी विस्फोट का असर हुआ। घायलों और नुकसान को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। यह धमाका बम विस्फोट है या दुर्घटना, इस बारे में कोई साफ जानकारी नहीं है। ये घटना कल रात 8 बजे की है। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों को खाली करवा लिया गया है और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें