कांग्रेस के चंगुल से देश को निकाल लेगी जनता : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 अप्रैल 2013

कांग्रेस के चंगुल से देश को निकाल लेगी जनता : मोदी


गुजरात के मुख्यमंत्री और पार्टी की तरफ से आगामी आम चुनाव में पीएम के अभिलाषी नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भाजपा 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए एजेंडा तय करेगी, विजेता बनकर उभरेगी और लोग 'कांग्रेस मुक्त भारत' पाएंगे। टाइम्स नाउ को दिए गए एक साक्षात्कार में मोदी ने लोक सभा चुनाव में अपनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का विश्वास जताया, लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के संबंध में पूछे जाने पर चुप्पी साध गए।

मोदी ने कहा, "2014 में भाजपा चुनाव के लिए एजेंडा तय करेगी, देश के लोग भाजपा को विजेता बनाएंगे और जिस तरह गुजरात के लोगों ने कांग्रेस मुक्त गुजरात बनाया है उसी तरह देश के लोग कांग्रेस मुक्त भारत का निर्माण करेंगे।" मोदी ने वंशवादी राजनीति को किसी भी लोकतंत्र के लिए खराब परंपरा बताया।

उन्होंने कहा, "वंशवादी राजनीति को लोकतंत्र में प्रोत्साहन नहीं दिया जाना चाहिए। इसका मतलब यह भी नहीं कि एक परिवार से दो लोग राजनीति में नहीं हो सकते, लेकिन दुर्भाग्य से अभी देश वंशवादी शासन के चंगुल में है।"

कोई टिप्पणी नहीं: