छतरपुर - मध्य प्रदेश स्तरीय पत्रकारों का सम्मेलन गणेश शंकर विद्यार्थी जयन्ती पर भोपाल में होगा जिसमें मध्य प्रदेश के 50 जिला के पत्रकारों की कमेटियों को गठन करने के बाद उनके उन्हे अपने अपने जिला में तहसील, जनपद, विधान सभा क्षेत्र की कमेटियों को गठन करने के अधिकार प्रदान किये जायेगे । इस संबंध में प्रान्तीय समिति की बेठक में निर्णय लेकर मध्य प्रदेश के समस्त पत्रकारों की सूचियाॅ तैयार कराने की कार्यावाही की जा रही है । गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेश प्रचार मंत्री श्री लोकेन्द्र मिश्रा ने प्रेस को दी जानकारी में बताया कि भारतीय पत्रकारिता के पुरौधा शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयन्ती 22 अक्टूवर को है, इसके पूर्व मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिला में गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब की कमेटियों को बनाने की कार्यावाही की जा रही है । जिलावार कमेटियों केलिए संबंधित जिला के पत्रकारों से वातचीत हो रही है । भोपाल में युवा व कर्मयोगी पत्रकार श्री प्रवीण श्रीवास्तव, श्री पवन देवलिया, श्री गजराज सिंह मीना श्री माखन विजयवर्गीय, श्री सौनू चैवे जैसे लोगों ने इस संस्था में अपनी सहभागीदारी का निर्वाहन किया है ।
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब की प्रान्तीय बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द कुमार अधिबक्ता, ने अपना सुझाव दिया इस संस्था में शिक्षित, योग्य पत्रकारों के साथ साथ स्वतंत्रत पत्रकारों, साहित्यकारों को भी शामिल किया जाता चाहिये । उन्होने स्मरण दिलाया कि भारतीय पत्रकारिता में समाजसेवी श्री राजाराम मोहन राय, बालगंगाधर तिलक, मुंशी प्रेम चन्द्र, डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी, जेसे महापुरूषों ने अपनी कलम के माध्यम से देश को साहित्य के साथ साथ पत्रकारिता से जाग्रत किया था । गणेश शंकर विद्यार्थी जी ने अपने जीवन में समाज व देश सेवा को पत्रकारिता के माध्यम से ही जाग्रत का देश का आजाद कराया , भले ही वह देश सेवा के दौरान 25 मार्च 1931 को शहीद हो गये ।
गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव श्री राजेश शिवहरे ने कहा कि आज पत्रकारों के संगठन प्रदेश व देश में बहुत से है लेकिन शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम जो संगठन मध्य प्रदेश में खड़ा हो रहा है इस संगठन में ऐसे पत्रकारों को ही उचित स्थान मिलेगा जो बास्तविक रूपसे मानवसेवा के साथ साथ देश सेवा केलिए काय्र्र कर रहे है । गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले ने प्रदेश के पत्रकारों से आव्हान किया है िकवह इस संस्था के बैनर के साथ मिलकर प्रदेश के पत्रकारों को की समस्याओं को उठाये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें