बेरोजगार नौजवानो को छल कर रही यूपी सरकार : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

बेरोजगार नौजवानो को छल कर रही यूपी सरकार : भाजपा


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने सूबे की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर युवाओं के साथ छल करने का गम्भीर आरोप लगाया है। भाजपा ने मांग की है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रस्तावित शुल्क में की गयी बढ़ोत्तरी को सरकार तुरंत वापस ले। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवक वैसे भी बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छले गए और अब नौकरियों के लिए उन्हें अधिक शुल्क भी देना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा के शुल्क को 50 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये किए जाने के सरकार के फैसले की पार्टी निंदा करती है। पाठक ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के अभ्यर्थी आज तक सरकार के छलावे से अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। टीईटी का फार्म भरने के लिए अभ्यर्थियों ने 500 रुपये से 700 रुपये तक खर्च किए। बेरोजगारी का आलम इतना है कि एक-एक अभ्यर्थी ने इस उम्मीद के साथ कई जगहों पर फार्म डाला कि कहीं न कहीं उनका चयन हो जाएगा।

पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ओर तो सरकार बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देकर सहायता करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर नौकरी की आस लगाए छात्रों के परीक्षा शुल्क में चार गुना वृद्धि कर रही है। जब बेरोजगारी भत्ते में दो गुने की वृद्धि की गयी तो शुल्क में चार गुना क्यों। उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न विभागों में बड़ी संख्या में पद रिक्त पड़े हुए हैं। प्रदेश भर के लाखों बेरोजगार नौकरी की आस में इधर-उधर भटक रहे हैं। युवाओं को युवा मुख्यमंत्री से काफी आशा थी लेकिन वह भी उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: