मुंबई तट पर दुबई से आ रहे एक पोत को पकड़ा गया है, जिसके बारे में संदेह है कि उस पर सेटेलाइट फोन लगा है। इस पोत से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तटरक्षक बल के अधिकारियों ने आज इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि तटरक्षक बल ने कल पोत एम एस वी युसुफी से कथित तौर पर सुरैया सैटेलाइट फोन से बातचीत को सुना, जो मंगलवार को दुबई से आ रहा था।
अधिकारियों ने इसके बाद पोत को मुम्बई तट से 35 नॉटिकल मील की दूरी पर पकड़ा। जब तट रक्षक बल के अधिकारी एमएसपी युसुफी में उतरे, तब उसमें 28 बकरियां पाई। उन्होंने बताया कि जांच करने पर पता चला कि सेटेलाइट फोन को कुछ मृत बकरियों के साथ पानी में फेंक दिया गया था।
तट रक्षक बल ने पोत पर मौजूद पांच लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें आज मुम्बई पुलिस के हवाले कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि चालक दल के सदस्य दुबई में एक व्यक्ति के सम्पर्क में थे, जिसकी पहचाल उस्मान के रूप में की गई है। उसके लिए पोत से कुछ सामान मुम्बई लाया जा रहा था। तट रक्षक बल को संदेह है कि पोत से मादक पदार्थों की बड़ी खेप लायी जा रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें