पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने राज्य के लिए कभी विशेष पैकेज की मांग नहीं की। ममता ने दावा किया कि सोमवार से शुरू होने वाले उनके दो दिवसीय दिल्ली दौरे का कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। ममता ने कहा, "मैं भीख नहीं मांग रही और न ही मैंने किसी विशेष पैकेज की मांग की है। लेकिन मैं जानना चाहती हूं कि आखिर पश्चिम बंगाल को लगातार वंचित क्यों रखा गया है। हमारे सामने खड़ी अनेक चुनौतियों के बावजूद पश्चिम बंगाल का प्रदर्शन पूरे देश में सबसे अच्छा है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं किसी राजनीतिक कारण से दिल्ली नहीं जा रही हूं। दिल्ली में प्रधानमंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री से अपने राज्य की वित्तीय सहायता और विकास के संदर्भ में मुलाकात करूंगी।" ममता बनर्जी दिल्ली के लिए सोमवार की शाम रवाना होंगी। वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मंगलवार को तथा चिदम्बरम से बुधवार को मुलाकात करेंगी।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने परोक्ष रूप से धमकी भरे अंदाज में कहा, "इस मुद्दे (विकास के) पर हम प्रधानमंत्री से कई बार मुलाकात कर चुके हैं। अगर वह अब भी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देते हैं तो हम देखेंगे कि हम क्या कर सकते हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें