भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मरक डेय काटजू ने शुक्रवार को समाचार माध्यमों से जुड़े लोगों को पत्रकारों के लिए न्यूनतम योग्यता के उनके विचार को लेकर चिंता नहीं करने को कहा। उन्होंने साफ किया कि वे जनसंचार माध्यमों पर बंदिश लगाने का प्रयत्न नहीं कर रहे हैं। काटजू ने हाल ही में एक छह सदस्यीय समिति का गठन कर इस मुद्दे पर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
काटजू ने कहा कि वे पत्रकारिता को भी चिकित्सा विज्ञान या अन्य विकसित क्षेत्र की तरह औपचारिक प्रशिक्षण और योग्यता वाले जैसा बनाने के लिए यह विचार दिया है। काटजू ने कहा कि उन्होंने कोई कानून नहीं बनाया है। बस, एक विचार रखा है जिसे स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है। इसलिए इसको लेकर किसी को भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें