कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी वर्ष 2014 के आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व तो करेंगे, लेकिन वे किसी पद की होड़ में नहीं होंगे। कंपनी मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट ने शनिवार को यह जानकारी दी। समाचार चैनल से बातचीत में पायलट ने कहा, "कांग्रेस ने कभी नहीं कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने की प्रतीक्षा सूची में हैं। वे किसी खास पद के लिए मरे नहीं जा रहे। राहुल गांधी के लिए ऐसा करने की जरूरत भी नहीं। उन्हें किसी प्रोत्साहन की जरूरत भी नहीं।"
पायलट ने वर्ष 2014 में होने जा रहे आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी बनने के इच्छुक नरेंद्र मोदी की आलोचना भी की। पायलट ने कहा, "राहुल गांधी भारतीय राजनीति की गहरी सच्चाई से वाकिफ हैं। वे मोदी की तरह प्रेस बयान तैयार करने और जारी करने में विश्वास नहीं रखते।"
कार्यक्रम के प्रतिभागियों द्वारा यह सवाल उठाए जाने पर कि राहुल के पास प्रशासन चलाने का कोई अनुभव नहीं है, पायलट ने पलट कर जवाब दिया कि देश में वरिष्ठ कार्यपालक पद के लिए यह अयोग्यता की श्रेणी में नहीं आता। उन्होंने कहा, "चंद्रशेखर बिना मंत्री या मुख्यमंत्री बने सीधे प्रधानमंत्री बने थे। राजीव गांधी भी बिना किसी पूर्व अनुभव के प्रधानमंत्री बने थे और पांच वर्ष तक सरकार चलाई जिस दौरान उन्होंने आईटी सेक्टर और पंचायती राज में कई क्रांतिकारी बदलाव लाए।" पायलट ने युवक कांग्रेस में कई बदलाव लाने के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा भी की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें