बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात एक ठेकेदार के प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में लगे रोड रोलर, मिक्सर मशीन सहित कई ड्रम तारकोल को फूंक दिया। पुलिस के अनुसार देर रात 35 से 40 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने धनमहुआ गांव में धावा बोलकर सड़क निर्माण स्थल पर एक रोड रोलर, दो मिक्सर मशीन और करीब 10 ड्रम तारकोल को आग के हवाले कर दिया।
नीमचक बथानी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सोनू कुमार राय ने शनिवार को बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कोडिहरा गांव से मंडई गांव तक ठेकेदार सत्येन्द्र कुमार द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि जबरन पैसा वसूली के लिए भय व्याप्त करने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें