विजेंदर सिंह के डोप टेस्ट के नमूने नेगेटिव. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

विजेंदर सिंह के डोप टेस्ट के नमूने नेगेटिव.


भारतीय ओलिंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह के डोप टेस्ट के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं। यह घोषणा मंगलवार को खेल मंत्रालय ने की है। विजेंदर और उनके साथी मुक्केबाज राम सिंह पर मादक पदार्थों के सेवन का आरोप लगा था, जिसके बाद खेल मंत्रालय ने बीजिंग ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता विजेंदर को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधी एजेंसी (नाडा) को अपने खून और पेशाब के नमूने देने के निर्देश दिए थे।

युवा मामले और खेल मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "विजेंदर सिंह और अन्य चार मुक्केबाज का मादक पदार्थ लेने का मामला विचाराधीन था। इन सभी का डोप टेस्ट लिया गया था। इस दौरान इनके खून और पेशाब के नमूने लिए गए। "

"युवा मामले और खेल मंत्रालय को यह घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि इन टेस्ट के आधार पर पता चला है कि किसी भी मुक्केबाज ने गत समय में प्रतिबंधित पदार्थों का सेवन नहीं किया है।"

गौरतलब है कि सात मार्च को पंजाब पुलिस ने मोहाली के कस्बा जिरकपुर में एक एनआरआई अनूप सिंह काहलो के घर से 26 किलोग्राम हेराइन बरामद की थी। इस ड्रग स्केंडल में विजेंदर सिंह के शामिल होने के आरोप लगे थे, क्योंकि काहलों के घर के बाहर से विजेंदर की पत्नी की कार पुलिस को मिली थी।

कोई टिप्पणी नहीं: