जम्मू में एक सैनिक के साथ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। होली की छुट्टी मनाकर ड्यूटी पर लौट रहे 11 राष्ट्रीय राइफल्स के राकेश दत्त पर अज्ञात लोगों ने हमला किया और चाकू से दोनों आंखें निकाल लीं। राकेश बुधवार को अखनूर के चौकीचोरा में नाले से बेसुध हालत में मिले। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। राकेश बोलने की हालत में नहीं हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी दोनों आंखें किसने निकाली हैं।
राकेश राष्ट्रीय राइफल्स में किश्तवाड़ में तैनात हैं। वह एक महीने की छुट्टी पर अपने घर राजौरी के लाम में गए थे। पहली अप्रैल को किश्तवाड़ में ड्यूटी जॉइन करने के लिए राकेश घर से निकले थे। पुलिस के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस बात की पड़ताल की जा रही है कि आखिर किन हालात में जवान की आंखें निकाली गईं। पुलिस को सुबह पुलिस के पास किसी राहगीर का फोन आया था कि रास्ते में एक जवान बेहोशी की हालत में गिरा हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जवान को गवर्नमेंट मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
अखनूर के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर रईस अहमद ने बताया कि राकेश दत्त की शादी तीन साल पहले हुई थी और उसके दो साल की एक बेटी भी है। जम्मू के एसएसपी राजेश्वर सिंह का कहना है कि पुलिस फिलहाल दो पहलुओं राकेश की दुश्मनी और दूसरी औरत के साथ कोई संबंध को लेकर जांच कर रही है। राकेश के पड़ोसी मकबूल हुसैन, सरपंच परवेज अहमद, नजीर हुसैन को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है, जबकि वली मुहम्मद की तलाश जारी है।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डॉक्टरों का कहना है कि राकेश की दोनों आंखें चाकू से निकाली गई हैं। इसकी वजह से उनकी आंखों में दोबारा रोशनी आने की संभावना नहीं है। डॉक्टरों ने राकेश के पेट और शरीर के अन्य हिस्सों का एक्स-रे भी करवाया है, लेकिन उसमें मारपीट का कोई निशान नहीं मिला। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की घटना को एक-दो आदमी अंजाम नहीं दे सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें