नक्सलियों ने अपने दो दिन के बंद के आह्वान को लागू करने के तहत झारखंड में रेलवे पटरी को बम से उड़ा दिया। नक्सलियों ने बंद का आह्वान संगठन से अलग हुए धड़े द्वारा पिछले महीने अपने साथियों की हत्या के विरोध में किया है। यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "नक्सलियों ने शनिवार की रात लतेहार जिले में छिपादोहर और बरवाडीह रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी को विस्फोट से उड़ा दिया।"
घटना की समय से सूचना मिलने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि राजधानी एक्सप्रेस उसी पटरी से गुजरने वाली थी। बिहार और झारखंड में नक्सलियों ने शनिवार से बंद का ऐलान किया है। उनके प्रतिद्वंद्वी धड़े तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) ने 27-28 मार्च की रात झारखंड के चतरा जिले में उनके 10 साथियों की हत्या कर दी थी। उसी के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है।
पड़ोसी बिहार में भी नक्सलियों ने शनिवार को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल मार्ग में रेल पटरियों को उड़ा दिया था। इस वजह घंटों यातायात बाधित रहा था। नक्सली झारखंड के 24 में से 18 जिलों में सक्रिय हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें