बेंगलूर बम विस्फोट मामले में तीन व्यक्ति गिरफ्तार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2013

बेंगलूर बम विस्फोट मामले में तीन व्यक्ति गिरफ्तार.


बेंगलूर पुलिस और तमिलनाडु पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गत सप्ताह यहां स्थित भाजपा कार्यालय के पास हुए बम विस्फोट के सिलसिले में चेन्नई और मदुरै से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। विस्फोट में 16 व्यक्ति घायल हो गए थे। 

बेंगलूर पुलिस आयुक्त राघवेंद्र औराधकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमने तीन व्यक्तियों को तमिलनाडु पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। हम उनमें से दो व्यक्तियों को यहां लाये हैं। तीसरा आरोपी रास्ते में है। दोनों के नाम और यह पूछे जाने कि क्या उन्हें किसी अदालत के समक्ष पेश किया गया है, उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह जरूरी है। उन्होंने उनके नाम और यह बताने से इनकार कर दिया कि उन्हें चेन्नई या यहां की अदालत में पेश किया गया है।

हालांकि चेन्नई में पुलिस सूत्रों ने चेन्नई के एक लॉज से गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की दोनों व्यक्तियों की पहचान पीर मोहीदीन और बशीर के रूप में की है। दोनों तिरनेलवेली के निवासी हैं। तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि तीसरे व्यक्ति को मदुरै से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों ने विस्फोट में सहायता की थी जबकि मुख्य अपराधी अभी भी फरार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: