लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है : मायवती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2013

लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है : मायवती


मायावती ने बहुजन समाज वादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी सांसदों, विधायकों, आगामी लोकसभा चुनाव के घोषित उम्मीदवारों और विभिन्न स्तर के जिम्मेदार पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक में कहा, 'केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी से देश की जनता परेशान है। देश की राजनीतिक स्थिति लगातार अनिश्चितता की तरफ बढ़ रही है, इसलिये लोकसभा चुनाव समय से पहले सम्भव हैं। बसपा को किसी भी समय किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिये पूरी तरह तैयार रहना होगा।'

इसके साथ ही बसपा अध्यक्ष ने पार्टी सांसदों और लोकसभा चुनाव के घोषित पार्टी प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा समय देने तथा इस दौरान अपने समाज के साथ-साथ अन्य वर्गों के लोगों को भी पार्टी से जोड़ने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश में पहले से काफी ज्यादा अच्छा नतीजा लाकर देश की राजनीति को जनहित की तरफ मोड़ने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी चाहिये।

मायावती ने पार्टी संगठन की तैयारी तथा दल के जनाधार को तेजी से आगे बढ़ाने के प्रयासों पर आधारित रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि संगठन की हर स्तर पर तैयारी पूरी हो चुकी है, फिर भी इस माह के अंत तक एक बार और गहन समीक्षा करके इस काम को अंतिम रूप दे दिया जाए।

बसपा प्रमुख ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने के लिये पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों की सराहना भी की। उत्तर प्रदेश की मौजूदा समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर हर मोर्चे पर नाकाम होने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि बदतर कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार तथा बुनियादी सुविधा के अभाव से आम लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में सपा को जरूर सबक सिखाएगी। चारों तरफ इसकी चर्चा अभी से है।

मायावती से पहले लालकृष्‍ण आडवाडी और मुलायम सिंह यादव सहित कई नेता यह संभावना जता चुके हैं कि अगामी लोकसभा चुनाव साल 2014 से पहले ही हो जाएंगे। लेकिन केंद्र की यूपीए सरकार के मंत्रियों का कहना है कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। पिछले दिनों प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी यह कहा कि देश में चुनाव अपने नियत समय पर ही होंगे और उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।



कोई टिप्पणी नहीं: