सरवानियां । मध्यप्रदेष सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना लागु की गई है। इस योजना का उदेदष्य समाज के सभी वर्गो के लिए स्वयं का उद्योग ,व्यवसाय स्थापीत करने हेतु मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने यह योजना लागु की है। इस योजना का सभी बैरोजगार लाभ उठाएं मुख्यमंत्री स्वरोजगार के अंतर्गत ब्याज अनुदान जैसी विषिष्ट सुविधा भी दी जा रही है। । उक्त बात जावद के विधायक ओमप्रकाष सकलेचा ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत सरवानिया महाराज मे आयोजित लोन मेले मे कही। इस मौके पर कई बैरोजगार युवाओ ने अपनी लोन के आवेदन के प्रकरण भी बनाकर जमा करवाएं।
सरवानियां महाराज मे विद्युत समाधान षिविर का समापन
सरवानिया। राज्य शासन द्वारा कृषिको पंप कनेक्षन हेतु राज्य शासन द्वारा फ्लेट रेड योजना लागु की गई है। इसी योजना के तहत सरवानियां महाराज मे मध्यप्रदेष मे पष्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमीटेड द्वारा विद्युत समस्या और शासन एवं कंपनी द्वारा लागु योजना के तहत समाधान षिविरो का आयोजन सरवानियां महाराज मे आयोजित किया गया। इसी क्रम मे जावद के विधायक ओमप्रकाष सखलेचा ने समाधान षिविर मे पहुचंकर ग्रामीणो को बिजली के बिल लाइन सुधारने ,डिपी चेंज कराने व अधिक बिल आने पर पीडि कराने जेसे कई समस्याओ का निराकरण जावद के विधायक ओमप्रकाष सखलेचा ने करवाया । इस मौके पर 200 से अधिक ग्रामीणो ने फ्लेट रेट योजना का बकाया राषि मे छुट का लाभ उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें