जैसलमेर के पूर्व पीआरओ श्री शंभूदान रतनू का निधन, जैसलमेर में शोक की लहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2013

जैसलमेर के पूर्व पीआरओ श्री शंभूदान रतनू का निधन, जैसलमेर में शोक की लहर


शोक संवेदना व्यक्त, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित


जैसलमेर, 24 अप्रेल/जैसलमेर के पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री शंभूदान रतनू का मंगलवार रात जोधपुर में दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे। श्री रतनू को बुधवार रात 8.30 बजे जोधपुर में हृदयाघात की शिकायत हुई। इस पर उन्हें सत्यम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहाँ डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका और रात 10 बजे खून की उल्टी होते ही हृदय ने काम करना बंद कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई। श्री रतनू कुछ दिन से बीमार चल रहे थे और उन्हें पीलिया से ग्रसित बताया गया। श्री शंभूदान रतनू अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

श्री रतनू का अंतिम संस्कार बुधवार को जोधपुर में विधिविधान के साथ कर दिया गया। उनकी चिता को ज्येष्ठ पुत्र श्री सुरेन्द्र रतनू ने मुखाग्नि दी। जैसलमेर जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में बुधवार को पूर्व पीआरओ श्री शंभूदान रतनू के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसमें श्री रतनू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई तथा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में श्री रतनू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दीपक आचार्य ने कहा कि श्री रतनू जैसलमेर की सरजमीं पर रचनात्मक प्रवृत्तियों के पर्याय थे जिन्होंने जनंसपर्क क्षेत्र के माध्यम से जैसलमेर को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस अवसर पर जनसंपर्ककर्मियों ईश्वरदान कविया, ओमप्रकाश, शिवलाल सेवक तथा मीडियाकर्मियों आदि ने पूर्व पीआरओ श्री शंभूदान रतनू के आकस्मिक महाप्रयाण पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कोई टिप्पणी नहीं: