जस्टिस जे एस वर्मा का निधन हो गया है। खबर है कि उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। जस्टिस वर्मा उस वक्त चर्चा में आए थे जब दिल्ली में 16 दिसंबर की घिनौनी वारदात के बाद सरकार ने उनकी अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी और उनकी सिफारिशों के आधार पर ही सरकार ने कानून में कई बड़े बदलाव किए थे। वो देश के 27 वें मुख्य न्यायाधीश थे।
जस्टिस वर्मा इस समय गुड़गांव में रह रहे थे। गुड़गांव में ही उनका निधन हो गया। जस्टिस वर्मा की ईमानदारी और कानून की अच्छी जानकारी के चलते ही सरकार ने दिल्ली गैंगरेप के बाद सख्त कानून बनाने के लिए उनकी अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। वर्मा की सिफारिशों पर ही सरकार ने कानून में बदलाव किया।
गौरतलब है कि जस्टिस वर्मा ने वर्ष 1955 में अपनी वकालत शुरू की थी। वर्ष 1973 में एमपी के हाईकोर्ट में जज बने थे। इसके बाद वर्ष 1998 में देश के मुख्य न्यायधीश बने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें