भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने शनिवार को राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर पूर्ववर्ती मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के ही समान हिंसक रास्ते का अनुसरण करने का आरोप लगाया। भाजपा के राज्य अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, "माकपा और तृणमूल पश्चिम बंगाल में जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं उससे तो ऐसा लगता है जैसे पश्चिम बंगाल 1971-72 के दौर में पहुंच चुका है।"
सिन्हा ने आगे कहा, "ऐसा लगता है जैसे तृणमूल के नेताओं ने माकपा नेताओं से प्रशिक्षण लिया हो..मुझे तो ऐसा लग रहा है जैसे तृणमूल अध्यक्ष ममत बनर्जी ने जैसे माकपा नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ज्योति बसू से उनके जीवित रहते प्रशिक्षण लिया हो।" भाजपा ने तृणमूल पर अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ अत्याचार किए जाने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "राज्य भर में हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए। पश्चिमी मेदिनीपुर जिले में हमारे पार्टी कार्यालयों पर तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ की गई। चकदा में हमारे एक कार्यकर्ता को गोली मार दी गई और इसके पीछे तृणमूल का हाथ होने का आरोप लगा।" सिन्हा ने दिल्ली में नौ अप्रैल को पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा पर हुए हमले की निंदा की और कहा, "सत्ता खोने के बाद राज्य में हिंसा फैलाने की माकपा में हिम्मत नहीं है। इसलिए उसने दिल्ली में गुंडों की मदद ली।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें