बिना कुछ कहे सब कह गए नीतीश, निशाने पर भाजपा व मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2013

बिना कुछ कहे सब कह गए नीतीश, निशाने पर भाजपा व मोदी


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उनकी पार्टी जनता दल (युनाइटेड) का गठबंधन तभी चल सकता है, जब 'कुछ मूलभूत मुद्दों' पर स्थिति स्पष्ट हो। गुजरात को आर्थिक विकास का मॉडल बताने वाले नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने यह भी कहा कि बिहार भी आर्थिक विकास का मॉडल है, जहां समाज के सभी वर्गो के हितों का खयाल रखा जाता है।

पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में नीतीश ने कहा, "हम किस तरह का विकास चाहते हैं? हम ऐसा विकास नहीं चाहते, जिसमें एक बड़ी आबादी पीने के पानी से वंचित हो।" उन्होंने मोदी के सुझाए विकास मॉडल पर चुटकी लेते हुए कहा, "हम समुद्र का किनारा कहां से लाएं?"  नीतीश ने कहा कि बिहार में जद (यु) और भाजपा के गठबंधन में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा, "हम सभी बड़े मुद्दों पर एक-दूसरे से चर्चा करते हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हम साथ चलना चाहते हैं, लेकिन कुछ मौलिक मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए।"

उन्होंने कहा कि जब भाजपा और जद (यु) का गठबंधन हुआ था तो यह स्पष्ट कर दिया गया था कि भाजपा जिन विभाजनकारी मुद्दों को लेकर आगे बढ़ती रही है, उन्हें दूर रखना होगा। इनमें जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 को समाप्त करना, समान नागरिक संहिता लागू करना तथा अयोध्या में गिराए गए बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर का निर्माण शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: