कदमा के मीरा झा हत्याकांड में सेशन जज-3 एसएस दुबे की (विशेष) अदालत में 25 अप्रैल को फैसला होगा। इस मामले में पुलिस रिपोर्ट के गवाहों समेत आरोपी गोविंद झा और रानी झा का बयान भी अदालत में हो चुका है। सरकार की तरफ से अदालत में अपर लोक अभियोजक अवधेश कुमार सिंह ने बहस की थी। गोविंद झा केएमपीएम इंटर कॉलेज के प्रोफेसर हैं। उनके खिलाफ दूसरी पत्नी के लिए मीरा झा की हत्या करने का मामला कदमा थाने में दर्ज हुआ था।
आरोपी कई महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर है। विशेष अदालत गठन के बाद सेशन जज-वन दीपक कुमार की अदालत से रिकार्ड एसएस दुबे की अदालत में भेजा गया है। घटना 22 फरवरी 2012 की है। दुमका से आकर मृतका के भाई बीरेन्द्र नाथ झा ने हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया था। अदालत में छह गवाहों का परीक्षण हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें