बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले 13 और 14 अप्रैल को जनता दल युनाइटेड की दिल्ली में होने वाली कार्यकारिणी की बैठक में देश के वर्तमान राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर विचार किया जाएगा। इसके तहत ही प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के मामले पर भी चर्चा होगी। पटना में मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को आयोजित 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा प्रधानमंत्री उम्मीदवार के विषय पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों पर चर्चा दिल्ली की बैठक में होगी।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इस बैठक में जो राय बनेगी उससे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ-साथ आप सबों को भी अवगत करा दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय गोयल द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को अगले चुनाव में प्रधानमंत्री का योग्य उम्मीदवार बताए जाने पर उन्होंने कहा कि आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी राजग के सम्मानित नेता रहे हैं।
भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री उम्माीदवार के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उनका अंदरूनी मामला है, इस कारण इस पर बोलना सही नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें