चलती वैन से कूदकर दस कैदी फरार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2013

चलती वैन से कूदकर दस कैदी फरार


उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद शहर में सोमवार को चलती वैन से कूदकर दस कैदी फरार हो गए। कैदियों को दो जेल वैन (प्रिजन वैन) पर नैनी सेंट्रल जेल से पेशी के लिए कचहरी लाया जा रहा था। लापरवाह पुलिसवालों ने एक वैन का ताला खुला छोड़ दिया था। साथ ही उस वैन पर कैदियों के साथ पीछे कोई पुलिसवाला भी नहीं बैठा था। शहर के बालसन चौराहे के पास खूंखार कैदियों को फरार होने का मौका मिल गया। 

चलती वैन से पहले चार कैदी कूदे। भरे चौराहे वैन से कैदियों के कूदने से दहशत फैल गई। इसके बाद छह और कैदी वैन से कूद पड़े। वैन में महज चालक और एक सिपाही था। वैन को सड़क किनारे रोका गया लेकिन दस कैदी फरार हो चुके थे। वैन में 42 कैदी और थे लेकिन वह खुद से नहीं भागे। दोपहर के पहले ही फैली इस सनसनी से पुलिस अफसरों के होश उड़ गए। 

डीआईजी एन रविन्द्र, एसएसपी मोहित अग्रवाल समेत तमाम पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। कचहरी लॉकअप में बंदियों का मिलान हुआ तो दस कैदियों के फरार होने की पुष्टि हो गई। 

एसएसपी मोहित अग्रवाल ने लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया। सभी पुलिसवालों और कैदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। क्राइम ब्रांच समेत कई टीमें दिन भर छापामारी करती रहीं। फरार हुए कैदियों में कई खूंखार अपराधी हैं। इसमें चार पर गैंगस्टर लगा है।



कोई टिप्पणी नहीं: