इक्वाडोर के पत्रकार फौस्तो वाल्दिवीजो की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह कार में बैठे थे। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने ट्विटर पर लिखा, "हम फौस्तो वाल्दिवीजो की हत्या से हतोत्साहित हैं। उनके परिवार के साथ हम एकता प्रकट करते हैं और वादा करते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।" एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, तटीय शहर ग्वायाक्विल में गुरुवार की रात अपनी मां के घर से निकलने के बाद 53 वर्षीय पत्रकार की हत्या कर दी गई।
पुलिस अधिकारी मार्सेलो टोबर ने बताया कि फौस्तो पर बुधवार को भी वाहन चलाते समय हमला हुआ था, लेकिन इसकी सूचना उन्होंने किसी भी अधिकारी को नहीं दी थी। पीड़ित के भाई अल्फ्रेडो वाल्दिवीजो ने इक्वाडोर रेडियो को बताया कि फौस्तो का कोई दुश्मन नहीं था। उसने कहा, "पुलिस अपना काम कर रही है। पूरा देश जानता है कि मेरा भाई कई वर्षो से पत्रकारिता कर रहा था। उससे किसी को कोई समस्या नहीं थी। वास्तव में उसका कोई दुश्मन नहीं था, इसलिए मेरा मानना है कि हत्यारे को पकड़ना बहुत आसान है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें