इक्वाडोर के पत्रकार की गोली मारकर हत्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 अप्रैल 2013

इक्वाडोर के पत्रकार की गोली मारकर हत्या


 इक्वाडोर के पत्रकार फौस्तो वाल्दिवीजो की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह कार में बैठे थे। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने ट्विटर पर लिखा, "हम फौस्तो वाल्दिवीजो की हत्या से हतोत्साहित हैं। उनके परिवार के साथ हम एकता प्रकट करते हैं और वादा करते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।" एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, तटीय शहर ग्वायाक्विल में गुरुवार की रात अपनी मां के घर से निकलने के बाद 53 वर्षीय पत्रकार की हत्या कर दी गई।

पुलिस अधिकारी मार्सेलो टोबर ने बताया कि फौस्तो पर बुधवार को भी वाहन चलाते समय हमला हुआ था, लेकिन इसकी सूचना उन्होंने किसी भी अधिकारी को नहीं दी थी। पीड़ित के भाई अल्फ्रेडो वाल्दिवीजो ने इक्वाडोर रेडियो को बताया कि फौस्तो का कोई दुश्मन नहीं था। उसने कहा, "पुलिस अपना काम कर रही है। पूरा देश जानता है कि मेरा भाई कई वर्षो से पत्रकारिता कर रहा था। उससे किसी को कोई समस्या नहीं थी। वास्तव में उसका कोई दुश्मन नहीं था, इसलिए मेरा मानना है कि हत्यारे को पकड़ना बहुत आसान है।"

कोई टिप्पणी नहीं: