श्री अटरा सरकार धाम में होगा हनुमान जयंती उत्सव ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 अप्रैल 2013

श्री अटरा सरकार धाम में होगा हनुमान जयंती उत्सव !


  • अन्तर्राज्जीय कलाकारों का जबाबी कीर्तन मुकाबला
  • गायकी के हुनर की जोरआजमाइश में लालामन चंचल भिडेंगे गुडिया भारती से


छतरपुर। लोकमान्य तीर्थ श्री अटरी सरकार धाम में हनुमान जयंती उत्सव समिति की आवश्यक बैठक में सात दिवसीय आयोजन की रूपरेखा तय की गयी। बुंदेलखण्ड के पांच जिलों से आये सदस्यों ने इस वर्ष से हनुमान जयंती उत्सव को अन्तराज्यीय स्वरुप देने के प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित किया जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कीर्तन गायकी के स्थापित हस्ताक्षरों को आमंत्रित कर उनका जबाबी मकाबला करने के लिए लालमन चंचल और गुडिया भारती कानपुर की सहमति प्राप्त की गई। 

श्री अटरा सरकार धाम के महंत श्री कौशल किशोर दास जी ने बताया कि हनुमान जयंती पर आगामी 19 अप्रेल 2013 से नवान्ह परायण का हवन प्रारम्भ होगा जो 24 अप्रेल तक निरंतर चलेगा जिसके समापन पर 25 अप्रेल को लालमन चंचल और गुडिया भारती कानपुर का जबाबी कीर्तन मुकाबला कराया जायेगा। समापन समारोह के लिए विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं ताकि हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधायें प्रदान की जा सके। समारोह में पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, बुंदेलखण्ड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष उमेश शुक्ला, पूर्व संसदीय सचिव सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बेबी राजा तथा बांदा विधायक विवेक सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति की इस बैठक में संरक्षक गढीमलहरा के वीरेन्द्र कुमार चौरसिया, अध्यक्ष युवा नेता राजेश महतों, उपाध्यक्ष छब्बू चौबे श्यामरा, सहयोगी प्रकाश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, चंदू अग्रवाल, बद्री अग्रवाल, अरविन्द रूसिया, दिलीप अहिरवार, महीपत कुशवाहा कबरई उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राजा अनूप सिंह दिलनियां ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: