प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि सरकार विपक्ष के उठाए किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। संसद में विभिन्न मुद्दों पर सरकार पर निशाना साध रहे विपक्ष के हंगामे के बीच प्रधानमंत्री ने महत्वपूर्ण कामकाज निपटाने के लिए सदस्यों से संसद को चलने देने की अपील की।
बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले ही दिन सोमवार को दोनों सदनों में भारी हंगामे के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद में अभी कई महत्वपूर्ण वित्तीय कामकाज पूरे करने बाकी हैं।
मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खासतौर पर खाद्य सुरक्षा विधेयक, भूमि अधिग्रहण विधेयक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया जाना है। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर विपक्ष चिंतित है, सरकार उन सभी मसलों पर चर्चा के लिए तैयार है। इसलिए संसद के कामकाज को सामान्य तौर पर चलने देना चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि सरकार टिकेगी या नहीं। इस पर उन्होंने यही कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि वित्तीय कामकाज संतोषजनक ढंग से होगा। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने हमें कुछ अच्छे काम करने के लिए भेजा है। इसलिए सरकार को उम्मीद है कि उसे सहयोग मिलेगा ताकि बजट पारित किया जा सके और कई अन्य कामकाज प्रभावशाली ढंग से हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें