दिल्ली में भाजपा की महिला नेता के साथ दुर्व्यवहार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2013

दिल्ली में भाजपा की महिला नेता के साथ दुर्व्यवहार


राष्ट्रीय राजधानी की एक पॉश कालोनी में गुरुवार देर शाम नशेड़ियों के एक गिरोह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महिला नेता के साथ दुर्व्यवहार किया। भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव वाणी त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में सावित्री सिनेमा के समीप एक स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। वाणी ने कहा, "मैं वसंत विहार में एक बैठक में शामिल होने के बाद रात लगभग 9.30 बजे लौट रही थी। ग्रेटर कैलाश में स्कॉर्पियो ने मेरी कार में टक्कर मार दी।" 

उन्होंने कहा, "पांचों लोग नशे में थे। उन्होंने मेरी कार क्षतिग्रस्त कर दी और टायरों की हवा निकाल दी। इसके बाद उन्होंने मुझे कार से बाहर खींचने की कोशिश की।" वाणी ने कहा, "मेरे ड्राइवर ने हिम्मत दिखाई, धक्के देकर उन्हें पीछे हटाया और मुझे कार के अंदर बंद कर दिया। इसके बाद नशेड़ियों से जूझता रहा। मैंने पुलिस को फोन किया लेकिन ट्रैफिक जाम रहने के कारण पुलिसकर्मी देर से पहुंचे।"

भाजपा महासचिव ने कहा, "बगल से होकर कई कारें गुजरीं, लेकिन किसी ने अपनी कार रोककर यह जानने की कोशिश नहीं की कि क्या वाकया हो रहा है। अगर मेरे ड्राइवर ने हिम्मत नहीं दिखाई होती तो न जाने मेरे साथ क्या होता।" उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले गुंडे भाग गए। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं: