कांग्रेस मई में लोकसभा भंग कर सकती है : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 अप्रैल 2013

कांग्रेस मई में लोकसभा भंग कर सकती है : भाजपा


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस मई में लोकसभा भंग कर सकती है और दिसम्बर तक चुनाव हो सकते हैं। भाजपा के 33वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में वाजपेयी ने कहा, "कांग्रेस मई में लोकसभा भंग कर सकती है, इसलिए उम्मीद है कि दिसम्बर तक आम चुनाव हो सकते हैं।" वाजपेयी से यह पूछे जाने पर कि क्या मुलायम सिंह समर्थन वापस लेंगे, तो उन्होंने कहा, "चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।"

वाजपेयी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि यह फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड ही करेगी। वाजपेयी ने कहा कि 30 अप्रैल तक सम्भावित लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की सूची तय करके केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी।  वाजपेयी ने कहा, "कुछ स्थानीय नेताओं ने सुझाव दिया है कि पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है, लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि भाजपा के पदाधिकारी हर कार्यकर्ता के दरवाजे तक पहुंचेंगे।" 

ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा की कमजोर स्थिति को स्वीकारते हुए वाजपेयी ने कहा कि इसके लिए बूथ समितियों का चयन किया जा रहा है और यह अपने अंतिम दौर में है। जल्द ही चीजें सामान्य हो जाएंगी। केंद्र सरकार द्वारा चीनी को नियंत्रणमुक्त किए जाने के मुद्दे को लेकर वाजपेयी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि नियंत्रणमुक्त हो जाने से कालाबाजारी बढ़ेगी और इससे किसानों का भला नहीं होगा। 

वाजपेयी ने कहा कि चीनी मिल मालिकों से सांठ-गांठ करके ही केंद्र सरकार ने चीनी को नियंत्रणुक्त करने का फैसला किया है।  उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान को लेकर मई के प्रथम सप्ताह में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: