ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर का पक्षाघात से 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. परिवार के प्रवक्ता लॉर्ड बेल ने कहा, “मार्क और कैरोल थैचर ने बहुत दुख के साथ यह बताया कि उनकी मां मारग्रेट थैचर का सोमवार सुबह पक्षाघात से निधन हो गया.”
ब्रिटेन की आयरन लेडी कही जाने वाली श्रीमती थैचर ने साल 1979 से 1990 तक कंजरवेटिव पार्टी की सरकार का नेतृत्व किया था. प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने श्रीमती थैचर के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा,“उनके निधन से बहुत दुख हुआ है. हमने एक महान नेता, एक महान प्रधानमंत्री और एक महान ब्रितानी खो दिया है.”
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी श्रीमती थैचर के निधन पर शोक प्रकट किया है. मनमोहन सिंह ने कहा, "ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर के निधन पर मैं शोक प्रकट करता हूं. वह बड़े बदलाव लाने वाली नेता थीं जिनके नेतृत्व में ब्रिटेन ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर उल्लेखनीय प्रगति की."
बंकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने कहा, “श्रीमती थैचर के निधन से महारानी व्यथित हैं. उन्होंने थैचर परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करने के लिए निजी संदेश भेजा है.” ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय टेन डाउनिंग स्ट्रीट की तरफ से यह कहा गया है कि श्रीमती थैचर का अंतिम संस्कार उसी सम्मान के साथ किया जाएगा जो क्वीन मदर और राजकुमारी डायना को मिला था.
श्रीमती थैचर साल 1959 में उत्तरी लंदन के अपने निर्वाचन क्षेत्र से कंजरवेटिव पार्टी के टिकट पर हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए चुनी गई थीं. साल 1992 में उन्होंने हाउस ऑफ कॉमन्स की सदस्यता छोड़ दी. शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री एडवर्ड हीथ को पार्टी नेतृत्व के मुद्दे पर सफलता के साथ चुनौती दी और आगे चलकर 1979, फिर 1983 और 1987 के आम चुनाव जीते. श्रीमती थैचर की सरकार ने कई सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया था. 1982 में उस वक्त मारग्रेट थैचर की ही सरकार थी जब ब्रिटेन ने फॉकलैंड द्वीप समूह के मसले पर अर्जेंटीना के साथ युद्ध लड़ा था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें