केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कुमारी शैलजा ने आज पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 106वीं जयंती पर नई दिल्ली में वेबसाइट लांच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय नेता और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने पूर्व उप प्रधानमंत्री को महान सांसद, सच्चा लोकतंत्रवादी और सुयोग्य प्रशासक बताया।
यह वेबसाइट बाबू जगजीवन राम नेशनल फाउंडेशन को समर्पित है। फाउंडेशन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत स्वायत्त संगठन है। इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुधारों पर बाबू जगजीवन राम के आदशरें और उनके जीवन दर्शन, जाति और वर्ग विहीन समाज की उनकी अवधारणा को प्रचारित करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें