दरभंगा के तीस वर्षीय जमील शाह का नाम आपने शायद नहीं सुना होगा । लेकिन रितिक रौशन,कैटरीना कैफ व प्रियंका चोपड़ा को तो जानते हैं । ये सभी बालीवुड स्टार्स अपने जमील के ही बनाये गये बूट ( शूज) से दुनिया भर के डांस फ्लोर पर थिरकते हैं । बालीवुड के बाद जमील हालीवुड में भी डिमांड पर हैं । 10 वर्ष की उम्र में पढ़ाई को लेकर पिता की डांट सुनकर जमील घर से भाग गये थे । दिल्ली जाकर बेल्ट और बैग बनाना जाना । कुछ कमाई हुई,तो मुंबई का नशा सवार हो गया । चाचा के भरोसे मुंबई पहुंचे । स्लम में रहना प्रारंभ किया । चाचा ने कोई मदद नहीं की । जीने को मोबाइल कवर तैयार करने लगे । कुछ रुपये जमा हुए । रखने को एक मित्र को दे दिया । बाद में सारे रुपये लेकर मित्र भाग खड़ा हुआ । कर्जा लेकर भागे दोस्त को बंगलोर तक जाकर तलाशा,नतीजा सिफर रहा ।
खाली हाथ दोबारा मुंबई लौटे । न कोई काम था,न पूंजी थी । डांस का इरादा पाला । बिहार के ही रहने वाले एक नाइट वाचमैन ने जाने-माने कोरियोग्राफर संदीप सर से मुलाकात करा दी । उन्होंने डांस फ्लोर पर जगह तो नहीं दी,लेकिन और हुनर को जानकर बालीवुड के स्टार्स के लिए बूट डिजाइन करने को कहा । पहले डांसिंग बूट विदेशों से आते थे । शुरु में डिजाइन किये गये बूट फेल हो गये । लेकिन कुछ ही समय बाद जमील ने जो बूट तैयार किये,बालीवुड के सभी मेगा स्टारों को पसंद आने लगा । आगे जमील ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा,आज कभी वे शाहरुख के काल पर होते हैं,तो कभी कैटरीना के ।
साभार : Gyaneshwar Vatsyayan
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें