समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस को चिढ़ाते हुए रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता लालकृष्ण आडवाणी को कभी भी भला-बुरा नहीं कह सकते। धर्म नगरी वाराणसी के कटिंग मेमोरियल मैदान में आज एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुलायम ने एक बार फिर दोहराते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की।
उन्होंने कहा कि कोई भले ही कुछ भी कहे कितना भी बरगलाए लेकिन वह भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को कभी भी भला-बुरा नहीं कह सकते। उनका देश के प्रति योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। सपा प्रमुख ने कहा कि आडवाणी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यस्था पर सवाल उठाए तो गलत क्या है? कानून व्यवस्था में बिल्कुल सुधार होना चाहिए।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से सपा मुखिया मुलायम लगातार विभिन्न मंचों से भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और जनसंघ नेताओं की तारीफ कर रहे हैं। उनकी पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव ने पिछले दिनों कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार की तुलना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार का कामकाज ज्यादा बेहतर था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें