नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को राहुल द्रविड़, शर्मिला टैगोर, श्रीदेवी, प्रोफेसर यशपाल और डीआरडीओ के प्रमुख वीके सारस्वत समेत 54 शख्सियतों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। वर्ष 2013 के लिए देश की 108 नामचीन हस्तियों को गत 25 जनवरी को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।
राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में जाने-माने शिक्षाविद व शोधकर्ता प्रोफेसर यशपाल और शिल्पकार रघुनाथ मोहपात्रा को भारत रत्न के बाद देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़, अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, फिल्म निर्माता डी रामानायडू और सारस्वत को पद्म भूषण पुरस्कार प्रदान किया गया।
थिएटर कलाकार बी जयश्री, मुक्केबाज डिंको सिंह, फोटोग्राफर पाब्लो बार्थोलोम्यू, सूबेदार मेजर बजरंग लाल ठाकर और श्रीदेवी को पद्म श्री प्रदान किया गया। पद्म भूषण पाने वालों में हेमेंद्र सिंह पंवार, शिवाजीराव, गिरधर पाटिल, कनक यतींद्र रेले, प्रोफेसर अशोक सेन, प्रोफेसर गायत्री चक्रवर्ती और राममूर्ति त्यागराजन भी शामिल हैं। जो लोग शुक्रवार को यह पुरस्कार ग्रहण नहीं कर सके उनके लिए बाद में एक समारोह आयोजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें