झारखंड में 2010 में राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम राज्य के 22 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि रांची, जमशेदपुर, कोडरमा, गोड्डा, गढवा और हजारीबाग समेंत 22 स्थानों पर सीबीआई की टीम छापे मारी कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी विधायक जनार्दन पासवान, संजय सिंह यादव, सुरेश पासवान, विष्णु भैया और अन्य के घरों पर हो रही है। सीबीआई की टीम राज्य के कई विधायकों से पूछताछ भी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें