सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह मंगलवार को जम्मू कश्मीर पहुंचे. सेना प्रमुख ने घुसपैठ रोधी और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की तथा नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा किया.
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर आये सेना प्रमुख ने 16वीं कोर के मुख्यालय में एक बैठक की समीक्षा की जहां उन्हें फील्ड कमांडरों ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा और घुसपैठ रोधी उपायों के बारे में बताया.
जनरल सिंह बाद में राजौरी सेक्टर गये जहां उन्होंने नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम मोर्चे का दौरा किया. जनरल सिंह अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक करेंगे और राज्य के राज्यपाल एन एन वोहरा से राजभवन में मुलाकात करेंगे.
वह अखनूर सेक्टर के अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे. इसके अलावा वह डोडा क्षेत्र में भी जायेंगे जहां उन्हें आतंकवाद निरोधक डेल्टा फोर्स के जवान सूचनायें देंगे. सेना प्रमुख बुधवार 24 अप्रैल को दिल्ली लौट आएंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें