मुशर्रफ के पाकिस्तान छोड़ने पर कोर्ट की पाबंदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 अप्रैल 2013

मुशर्रफ के पाकिस्तान छोड़ने पर कोर्ट की पाबंदी


पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ चल रहे देशद्रोह के मुकदमे में सोमवार को उनके खिलाफ सम्मन जारी किया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मुशर्रफ देश छोड़कर नहीं जा पाएंगे। पाकिस्तानी समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार, मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे में अदालत ने सोमवार को उनके खिलाफ सम्मन जारी किया है।

मुशर्रफ चार वर्ष के आत्मनिर्वासन के बाद पाकिस्तान के आम चुनाव में हिस्सा लेने 24 मार्च को पाकिस्तान लौटे हैं। अदालत ने पुलिस को अपने आदेशों के सुनिश्चित पालन तथा मुशर्रफ को अदालत की सुनवाई में हाजिर होते रहने के निर्देश भी दिए।

सर्वोच्च अदालत की खंडपीठ ने आंतरिक मामलों के सचिव को निर्देश दिया कि वह यह सुनिश्चित करें कि मुशर्रफ पाकिस्तान छोड़कर नहीं जा पाएंगे। अदालत ने अपने आदेश में पूर्व तानाशाह मुशर्रफ का नाम एक्जिट कंट्रोल सूची में शामिल करने के आदेश भी दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: