गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार में ठहराव आ गया है तथा देश में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, "केंद्र की संप्रग सरकार विकास परियोजना पर सुस्त रही है और पिछले दो सालों से विकास के कोई काम नहीं हुए हैं। केंद्रीय शासन तंत्र में ठहराव आ गया है।"
कोलकाता में उद्योगपतियों को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार संप्रग और गैर संप्रग शासित राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है। मोदी ने कहा कि गुजरात की तरह पश्चिम बंगाल के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार संप्रग और गैर संप्रग शासित राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है। अब समय आ गया है, जब सभी राज्य केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाए।" उन्होंने कहा कि संप्रग भारत के संघीय ढांचे की उपेक्षा कर रही है।
उन्होंने कहा, "संप्रग सरकार को लम्बित फाइलों को खोलने तक की फिक्र नहीं है और न ही अन्य चीजों की चिंता है। संप्रग सरकार एक बीमार इंसान की तरह है, जिसकी नजर कैलेंडर पर नहीं, बल्कि घड़ी पर है।" उन्होंने कहा, "मैंने गुजरात में पिछला दस साल कांग्रेस के बनाए गड्ढों को भरने में बिताया, पश्चिम बंगाल में वामपंथी सरकार ने 30 सालों में गड्ढा बना दिया था, लेकिन ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार सही दिशा में जा रही है।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें