महिलाओं की जागरूकता पर देना होगा विषेष ध्यान-ममता मीणा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

महिलाओं की जागरूकता पर देना होगा विषेष ध्यान-ममता मीणा


मीणा समाज की जयंती का समारोह सम्पन्न हुआ, नगर में निकाला धूमधाम के साथ चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत-सत्कार, बड़ी संख्या में षामिल हुए मीनेष बंधु 


ब्यावरा ब्यूरों। समाज के लोगों को महिला जागरूकता पर विषेष ध्यान देने की जरूरत हैं, क्योंकि सामाजिक विकास में महिलाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। आधी षक्ति घर बैठी रहेगी तो सामाजिक विकास संभव नहीं हैं, इसलिए महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही बेटियों की षिक्षा पर जोर देना होगा। उक्त बात प्रदेष मीणा समाज की महिला संघ की अध्यक्ष एवं गुना की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता मीणा ने मीणा समाज द्वारा समाज के आराध्यदेव भगवान मीनेष की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में स्थानीय मीणा समाज धर्मषाला प्रांगण में मीनेष बंधुओं को संबोधित करते हुए कही। श्रीमती मीणा ने समाज के लोगों से षिक्षा, जागरूकता, एकजुटता, व्यवसायिक क्षेत्र में आगे आने का भी पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम को पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ समाज सेवी सूरजसिंह मारण भोपाल ने कहा कि अब युवाओं को आगे आकर सामाजिक विकास पर कार्य करने की जरूरत है। यहां के युवाओं द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है। समाज के प्रांतीय महामंत्री लक्ष्मीनारायण पचवार्या, सांसद नारायण सिंह आमलाबे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्र दांगी, विधायक पुरूषोत्तम दांगी, पूर्व विधायक बलराम सिंह गुर्जर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीष पंवार, युवा नेता चंदरसिंह सौंधिया, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रचना भार्गव, डा. आरके देषवाली, कुरावर के पूर्व मण्डी अध्यक्ष प्रेमकिषोर मीणा ने भी अपने विचार रखे। उक्त अतिथियों के अलावा मंचासीन स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पन्नालाल मीणा, समाज के जिलाध्यक्ष जगदीष प्रसाद मीणा, बीनागंज मंडी अध्यक्ष नाथूलाल मीणा, जिला पंचायत सदस्य फूलसिंह मीणा, जिला रोजगार अधिकारी बीएस मीणा, जिला खाद्य अधिकारी आरसी मीणा, पूर्व नपाध्यक्ष डा. भारत वर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष गोवर्धन दांगी, पूर्व भाजपाध्यक्ष भारत सिंह गुर्जर, युवा मोर्चा के जिला मंत्री लखन दांगी, इंका नेता विष्णुदेव षास्त्री सहित अन्य अतिथियों का साफा बांधकर एवं पुष्पहारों से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाज के जिलाध्यक्ष जगदीष प्रसाद मीणा एवं प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य गजराज सिंह मीणा ने किया और आभार तहसील युवा संघ अध्यक्ष विक्रमसिंह मीणा ने माना। 
इन्होंने किया स्वागत 

विधिवत कार्यक्रम की षुरूआत के बाद अतिथियों का स्वागत समाज के तहसील अध्यक्ष मांगीलाल पटेल, धर्मषाला अध्यक्ष ओमप्रकाष मीणा, उपाध्यक्ष रामगोपाल नेताजी, समाज युवा संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद पटेल, पत्रकार गजराज सिंह मीणा नेवली, जनपद सदस्य भानू प्रतापसिंह मीणा, सरपंच रामहेत मीणा, रामचरण पटेल ढकोरा, पूर्व जनपद सदस्य ओमप्रकाष खंडिया, सरपंच गोकुल प्रसाद चाचाखेड़ी, षिक्षक धीरज सिंह भीलखेड़ी, पंचायत समंवयक अधिकारी कमलेष मीणा, युवा संघ के तहसील अध्यक्ष विक्रमसिंह मीणा, भारतसिंह मीणा, बाबूलाल लखनवास, बाबूलाल कांसोरकलां, पूर्व सरपंच हरिनारायण मीणा, नारायणसिंह पटेल बेरियाखेड़ी, रामसिंह पटेल पातलापानी, श्रीमोहन सरपंच कानेड़, बाबूलाल बेरियाखेड़ी आदि अन्य लोगों द्वारा किया गया। 

जगह-जगह हुआ चल समारोह का स्वागत 

मीनेष जयंती के उपलक्ष्य में समाज की इंदौर नाका स्थित धर्मषाला से चल समारोह ढोल-डमाकों, आतिषबाजी, डीजे की धुनों पर थिरकते युवाओं और गुलालों की बौछार के बीच षुरू हुआ, जो इंदौर नाका, एबी रोड़, पीपल चैराहा, मेन मार्केट, जूना ब्यावरा, एसडीएम निवास से होते हुए पुनः यथास्थल पहुंचा। इस दौरान जुलूस में चल रहे मीनेष बंधुओं का अहिंसाद्वार पर पूर्व मंडी अध्यक्ष गोवर्धन दांगी एवं इंकाईयों द्वारा स्वागत किया गया, जबकि पीपल चैराहें पर चंदरसिंह सौंधिया की टीम, मेन बाजार में पूर्व नपाध्यक्ष डा. भारत वर्मा, नगर पालिका कार्यालय के समक्ष सीएमओ एसके मित्तल, पार्षदगण ज्ञानू विजयवर्गीय, इकबाल हुसैन, हरीष षर्मा, एल्डरमेन राजू यादव, चैपड़ा बाजार में लाला जैन, हर्ष जैन एवं मित्रमण्डल, सुभाष चैक मित्र मण्डल राजेष बैराठी, आर्य समाज चैक में ओम प्रकाष वर्मा परिवार सहित अन्य स्थानों पर भी पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। 

मीनेष भवन का लोकार्पण 

परिसर में कार्यक्रम के दौरान धर्मषाला के समीप बने 2 लाख सांसद निधि, 1 लाख विधायक निधि एवं समाज के लोगों के सहयोग से मीनेष भवन का लोकार्पण सांसद, विधायक सहित अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रचना भार्गव द्वारा अपने दादाजी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. बनवारीलाल आजाद की स्मृति में 5 हजार रुपए देने की घोषणा की।  

यह रहे मौजूद 

कार्यक्रम स्थल पर पूर्व सरपंच घीसालाल तरेना, दिनेष मीणा, बद्रीप्रसाद षिक्षक, रामस्वरूप मीणा, पंचायत सचिव राजेंद्रसिंह मीणा, संतोष गिंदोरहाट, षिवराज सिंह भीलखेड़ी, बलदेवसिंह पटेल, नारायणसिंह कडि़याहाट, रामनारायण, गंगाविषन, सागर सिंह, दषरथ सिंह नेवली, रामबाबू बाजपुरा, रामहेत तरेनी, बद्रीलाल कांसोरकला, बब्लू मीणा कोटरा, गौरीषंकर षिक्षक, रामगोपाल पटेल, कैलाष मीणा, डा. धीरजसिंह डोबड़ा सहित बड़ी संख्या में मीनेष बंधु उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: