उद्योग जगत की हस्तियों से विकास पर विचार साझा करने के एक दिन बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उपाध्यक्ष ने प्रगति को दिशा दी है। कांग्रेस के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा, "राहुल गांधी ने एक दिशा दी है। उनका भाषण विचारयुक्त और दूरदर्शितापूर्ण था। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार इस पर ध्यान देगी।"
उन्होंने कहा कि जयपुर सम्मेलन में पार्टी का उपाध्यक्ष बनाए गए राहुल गांधी ने राजनीति और विकास पर चिंतन को आगे बढ़ाया है।अल्वी ने कहा, "राहुल ने कहा है कि कोई अकेला व्यक्ति देश का विकास नहीं कर सकता और इसके लिए हर किसी को हाथ बंटाना होगा। उन्होंने शक्ति के विकेंद्रीकरण की भी बात की।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें