कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी दलों पर वार करते हुए कहा है कि पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार करने और हम पर उंगली उठाने की बजाय विपक्ष यह बताए की उन्होंने राष्ट्र निर्माण में क्या भूमिका निभाई है। सोनिया गांधी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रतिद्वंदी कांग्रेस की नकारात्मक छवि पेश करते रहते हैं, हमें उन्हें करारा जवाब देते हुए उनसे ही पूछना चाहिए कि उन्होंने देश को आगे बढाने के लिए क्या काम किया है। उनका कहना था कि निश्चित तौर पर वे इसका कोई विश्वसनीय जवाब नहीं दे पाएंगे।
सोनिया ने आगे कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी की बेहतरी के लिए कड़ी मेहनत की है और आप लोगों को सभी युवाओं को राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस की भूमिका के बारे में बताना चाहिए। सोनिया ने कहा कि उन्हें युवाओं से यह शिकायत सुनकर दुख होता है कि आजादी के 66 साल बाद भी देश में कुछ नहीं हुआ है। ऐसा लगता है कि हम उन्हें कांग्रेस द्वारा लाए गए जबरदस्त बदलावों के बारे में नहीं समझा पाये हैं। यह सही है कि अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है और युवाओं की बड़ी आकांक्षाएं हैं लेकिन देश ने जो उपलब्धियां हासिल की है उन्हें कैसे नकारा जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें