केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि राज्यों के खुफिया विभागों को मजबूत किए जाने की आवश्यकता है। शिंदे ने कहा कि 17 अप्रैल को हुए बेंगलुरू विस्फोट जैसे वारदातों को रोकने के लिए आतंकवाद-रोधी केंद्र (एनसीटीसी) को फौरन स्थापित किए जाने की आवश्यकता है।
लोकसभा में पेश एक वक्तव्य में शिंदे ने बेंगलुरू विस्फोट के बारे में कहा, ''हमने एनसीटीसी के प्रारूप में संशोधन किया है, जिसमें राज्यों द्वारा व्यक्त असहमतियों को ध्यान में रखा गया है।'' शिंदे ने कहा, ''राज्यों के खुफिया विभागों को भी मजबूती प्रदान किए जाने की आवश्यकता है। हम इस मुद्दे पर राज्यों को सलाह देते आ रहे हैं, लेकिन हमें राज्यों की तरफ से इस दिशा में ज्यादा तरक्की नहीं दिखाई दी।''
शिंद ने कहा, ''हम अपने खुफिया विभागों में मानव संसाधन को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। हम एनसीटीसी को फौरन स्थापित करने की आवश्यकता भी महसूस कर रहे हैं।'' विस्फोटकों पर कानून को और सख्त बनाए जाने की जरूरत है। शिंदे ने बेंगलुरू विस्फोट की जांच के विवरण प्रस्तुत किए और कहा, ''फोरेंसिक विशेषज्ञों का विचार है कि विस्फोट में इस्तेमाल किया गया पदार्थ नाईट्रेट का यौगिक हो सकता है।'' उन्होंने आगे बताया कि अपराधियों का सुराग पता करने के लिए वहां विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी से इकट्ठा किए गए वीडियो फुटेज की पड़ताल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें