संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मध्य प्रदेश में श्रद्घा व सदभाव के साथ मनाई जा रही है। डॉ. अंबेडकर की जन्म स्थली महू में महाकुंभ का आयोजन किया गाया है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए देशभर से उनके अनुयायी यहां पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से महू (अंबेडकर नगर) में आयोजित अम्बेडकर महाकुंभ हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे लोग अपने ही अंदाज में बाबा साहेब का जन्मदिन मना रहे हैं। हर तरफ गीत-संगीत की धुन के बीच अनुयायी नाच-गा रहे हैं।
अंबेडकर महाकुंभ में आने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन भी आयोजित किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे। बाबा साहेब की जन्म-स्थली महू में भव्य स्मारक बनाया गया है। स्मारक पर विशेष साज-सज्जा की गई है। महाकुंभ का यह सातवां वर्ष है। स्मारक का शिलान्यास वर्ष 1991 में हुआ था। मुख्यमंत्री चौहान ने स्मारक के लिए वर्ष 2007 में छह करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की थी। भव्य स्मारक का लोकार्पण 14 अप्रैल, 2008 को हुआ था। स्मारक निर्माण पर कुल 12 करोड़ रुपये की राशि व्यय हुई।
बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-स्थली पर बना यह भव्य स्मारक मकराना के सफेद संगमरमर एवं ग्रेनाइट से निर्मित है। इस स्मारक को समीप से देखने पर बौद्घ धर्म के सांची जैसे प्राचीन स्मारकों की छवि दिखाई देती है। स्मारक की गोलाई से संसद भवन के जैसा आभास होता है। स्मारक का निर्माण बाबा साहेब अम्बेडकर स्मारक निर्माण समिति की देखरेख में किया गया है। सीढ़ियों पर पीतल के हाथी तथा पाइप लगाकर रेलिंग की साज-सज्जा की गई है। स्मारक की भव्यता के लिए प्रथम तल पर चारों ओर संगमरमर की जालियां लगाई गई हैं। स्मारक के सामने 14 फीट ऊंची भव्य एवं आकर्षक मूर्ति लगाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें