नरोडा मामले में फांसी की सिफारिश से मोदी धर्मनिरपेक्ष नहीं बन सकते : लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2013

नरोडा मामले में फांसी की सिफारिश से मोदी धर्मनिरपेक्ष नहीं बन सकते : लालू


राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी धर्मनिरपेक्ष नहीं बन सकते हैं. लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'नरोडा पाटिया दंगा मामले में दोषियों को फांसी दिलवाने की सिफारिश करके नरेंद्र मोदी धर्मनिरपेक्ष नहीं बन जाएंगे.' 

गौरतलब है कि साल 2002 में मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री रहीं माया कोडनानी को नरोडा पाटिया दंगा मामले में फांसी दिलाने के लिए गुजरात सरकार अपील करेगी. कोडनानी के साथ बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी और 8 अन्य दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की जाएगी. यह जानकारी गुजरात सरकार के सहायक सरकारी अभियोजक गौरांग व्यास ने दी है.

गुजरात दंगों के बहाने लालू प्रसाद यादव नीतीश कुमार पर निशाना साधने का मौका भी नहीं चूके. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार गोधरा कांड की जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकते. वह एनडीए सरकार में मंत्री थे, जब गोधरा कांड और गुजरात में दंगे हुए.'

दरअसल, गोधरा कांड में नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर बवाल बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रामेश्वर चौरसिया के बयान से शुरू हुआ था. रामेश्वर चौरसिया ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उस वक्त नीतीश कुमार रेल मंत्री थे. बतौर रेल मंत्री वह कैसे साबरमती एक्सप्रेस हिंसा को रोक पाने में नाकाम रहे.

जिसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा था, 'बतौर रेलमंत्री, मैं गोधरा गया था. मेरी जिम्मेदारी रेलवे की सुरक्षा और इससे संबंधित मुद्दों पर थी. मैंने इस संबंध में संसद में रिपोर्ट रखी थी.' वहीं नीतीश ने मोदी को राज्य में दंगे रोकने में नाकाम रहने के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

कोई टिप्पणी नहीं: