बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने रविवार देर रात प्रखंड कार्यालय भवन के नजदीक स्थित पावर सब-स्टेशन को विस्फोटक से उड़ा दिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खैरा के थाना प्रभारी मोहम्मद मजहरूल मकबूल ने सोमवार को बताया कि रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे 50-60 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने खैरा पावर सब-स्टेशन के भवन को विस्फोटक से उड़ा दिया। इस घटना में भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी सब-स्टेशन द्वारा खैरा तथा आसपास के इलाके में विद्युत आपूर्ति की जाती थी।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि झारखंड के चतरा में एक नक्सलवादी संगठन द्वारा पिछले दिनों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के 10 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में भाकपा (माओवादी) ने शनिवार और रविवार को बिहार-झारखंड बंद का आह्वान किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें