झारखण्ड के रांची में नगर निगम चुनाव से पहले एक होटल से रुपयों की बरामदगी मामले में कांग्रेस समर्थित मेयर से जुडे साक्ष्य मिले हैं. एसएसपी साकेत कुमार सिंह के अनुसार, पैसे रमा खलखो, निरंजन शर्मा और सुधीर साहू के ही थे. रांची नगर निकाय चुनाव में पैसे का जमकर खेल चल रहा है.पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ चल रही है. लिफाफों में रखे गए ये रुपये अलग अलग बूथ पर भेजे जाने थे. लिफाफों पर बकायदा बूथ का नाम भी लिखा हुआ था.
बताया जा रहा है कि यह रुपये कांग्रेस समर्थित मेयर पद की उम्मीदवार रमा खलखो की बताई जा रही है.
रांची एसएसपी ने यह बयान दिया है कि रुपयों की बरामदगी मामले में रमा खलखो से जुडे साक्ष्य मिले हैं, इसलिए उनकी गिरफ्तारी हो सकती है.वहीं कल गिरफ्तार किये गये निरंजन शर्मा को रिमांड पर भेज दिया गया है.
रांची पुलिस ने नगर निगम चुनाव से एक दिन पहले रविवार को सकरुलर रोड स्थित होटल से रमा खलखो के 22.31 लाख रुपये जब्त किये हैं. होटल का यह कमरा पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई के नाम से निरंजन शर्मा ने बुक कराया था. पूछताछ के दौरान निरंजन शर्मा ने पुलिस व आयकर की टीम को बताया कि उसे किसी ने फोन पर सूचना दी थी कि पैसे रमा खलखो ने भिजवाये हैं. मामले को लेकर देर रात लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें रमा खलखो, निरंजन शर्मा व सुधीर साहू को अभियुक्त बनाया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें