भारत की संभावित टीम से सहवाग, हरभजन, जहीर बाहर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 अप्रैल 2013

भारत की संभावित टीम से सहवाग, हरभजन, जहीर बाहर


जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस क्रिकेट ट्रॉफी के लिए शनिवार को भारतीय टीम के संभावित 30 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान को संभावित खिलाड़ियों की टीम से बाहर कर दिया गया है। संभावित टीम में कई नए चेहरों के नाम शामिल हैं। इस निर्णय के बाद अब इन तीनों वरिष्ठ खिलाड़ियों के एकदिवसीय करियर पर बड़ा प्रश्नचिंह लग गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट श्रंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा का भी नाम संभावित खिलाड़ियों की सूची में नहीं है।

सहवाग को इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ हुई एकदिवसीय श्रंखला के लिए भी टीम में जगह नहीं दी गई थी। इसके अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन करने के कारण उन्हें अंतिम दो टेस्ट मैचों से भी बाहर कर दिया गया था। वहीं, हरभजन सिंह ने जून 2011 के बाद कोई एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। हालांकि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम में शामिल थे, लेकिन चेन्नई और हैदराबाद टेस्ट में खेलने के बाद उन्हें मोहाली और दिल्ली टेस्ट में टीम से बाहर रखा गया था।

तेज गेंदबाज जहीर खान रणजी मैचों के दौरा चोटिल हो गए थे। किंतु पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रंखला और पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रंखला में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। 30 खिलाड़ियों की संभावित सूची में दिल्ली के बल्लेबाज उनमुक्त चंद जम्मू एवं कश्मीर के हरफनमौला खिलाड़ी परवेज रसूल को शामिल किया गया है। रसूल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टूर मैच के दौरान सात विकेट हासिल किए थे। अंबाती रायडु, केदार जाधव, विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल, रिद्धिमान शाह, इरफान पठान और लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी संभावित टीम में जगह दी गई है।

रणजी में इस सत्र में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले मध्य प्रदेश के ईश्वर पांडे, उनके ही साथी खिलाड़ी जलज सक्सेना और पंजाब के सिद्धार्थ कौल भी संभावित टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

संभावित टीम :

शिखर धवन, मुरली विजय, गौतम गंभीर, उनमुक्त चंद, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, अजिंक्ये रहाणे, अंबाती रायडु, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल ( विकेटकीपर), रिद्धिमान शाह (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, जलज सक्सेना, परवेज रसूल, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा, उमेश यादव, शम्मी अहमद, इरफान पठान, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, ईश्वर पांडे, सिद्धार्थ कौल।

कोई टिप्पणी नहीं: